कोरोना वायरस के कारण,लक्षण और कैसे करे इस से बचाव।। - EkNajarNews

Breaking

Sidebar Ads

BANNER 728X90

Wednesday, May 13, 2020

कोरोना वायरस के कारण,लक्षण और कैसे करे इस से बचाव।।

कोरोना वायरस ने पूरे विश्व मे कहर मचा रखा है।भारत मे कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है,भारत मे कोरोना वायरस संक्रमित लोगो की संख्या अब 74,281 के पार हो चुकी है,3,604 और नए मामले सामने आए है,कुल 24,386 लोग ठीक हो चुके है, पूरे देशभर में अब तक 2,502 लोगो की मौते हो चुकी है।

पूरे भारत देश मे संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है इसको मद्देनज़र रखते हुए हमें सावधानी बरतनी होगी ताकि हम इस महामारी को फैलने से रोक सके।

वही पूरी दुनिया मे इसके संक्रमित लोगो की संख्या 42.6 लाख के पार हो चुकी है और इसके तहत 2.92 लाख से ज्यादा लोगो की मौते हो चुकी है।

➤आप को अब बताया जाएगा कोरोना संक्रमण कैसे फैलता है और इसके फैलने के कोन कोनसे कारण है और आप इस से कैसे बच सकते है, चलिए देखते है।

कोरोना वायरस आपके फेफड़ो को संक्रमित करता है,इसके दो मूल लक्षण होते बुखार और सुखी खासी,और कई बार इसके कारण व्यक्ति को साँस लेने में भी दिक्कत होती है।

कोरोना से होने वाली खांसी कोई आम खांसी नही है,यह खांसी आपको लगातार एक घंटे या उससे अधिक देर तक भी हो सकती है।

इस वायरस के कारण आपके शरीर का तापमान 37.8 डिग्री तक बड़ सकता है जिससे आपका शरीर गर्म हो सकता है और आपको ठंड भी महसूस हो सकती है,और इसके कारण आपको सर दर्द,गले मे खराश और डायरिया भी हो सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक ये वायरस आपके शरीर मे पहुचने में 14 दिन का वक्त लग सकता है।

इस वायरस से बचने के लिए आपको नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोते रहे।

जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति छिकता है तो उसके थूक के बारीक कण हवा में फैलते है,इन कणों में कोरोना के विषाणु होते है।संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाते ही ये विषाणुकण आपके शरीर मे साँस के द्वारा आपके अंदर प्रवेश कर जाते है।इसलिए किसी व्यक्ति के नजदीक ना जाये और सोशल डिसटेनसिंग का पालन करे।


अगर आप किसी ऐसे जगह छुटे हो जहा ये कण गिरे हो उसके बाद जब आप इसी हाथो से आँख,मुँह,नाक को छूते हो तो ये आपके शरीर के अंदर पहुचते है।

इसलिए हमेशा खासते समय कोई कपड़ा अपने साथ रखे और उसको इस्तेमाल करे और अपने हाथो को बिना धोए अपने आँख,नाक,मुह को न छुए।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप इस वायरस को फैलने से रोक सकते ।।





No comments:

Post a Comment